सरस्वती पूजा के अवसर पर बालक संघ द्वारा आयोजित किया
गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर; 91 यूनिट ब्लड का हुआ
कलेक्शन।
सरायकेला। मानिकबाजार गांव स्थित बालक संघ के तत्वाधान सरस्वती पूजा के अवसर पर परिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां के जिला उपाध्यक्ष राजेश साहू द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान है। इसलिए सभी को स्वास्थ्य दृष्टि से भी बढ़-चढ़कर अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, डॉ प्रदीप महतो, डॉ मीनू कुमारी, पूर्व प्राचार्य डॉ गुरुपद रजवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर दो ब्लड बैंक एमजीएम ब्लड बैंक जमशेदपुर एवं सरायकेला ब्लड बैंक की टीम द्वारा कुल 91 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
जिसमें एमजीएम ब्लड बैंक के लिए 45 यूनिट और सरायकेला ब्लड बैंक के लिए 46 यूनिट रक्त भेजे गए। इस अवसर पर बालक संघ के अध्यक्ष सह भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां के आजीवन सदस्य अभिषेक कुमार, शिक्षक गौर महतो, वीरचाँद करुवा, विमल महतो, प्रदीप महतो, जयप्रकाश महतो, जगदीश महतो, प्रभात महतो, अक्टूबर कालिंदी, सुनील कालिंदी, प्रकाश महतो, प्रवीण महतो, अशोक लेयांगी सहित अन्य उपस्थित रहे।