उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा, पीएम आवास योजना, 15वें
वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा….
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में कल्याण विभाग के अंतर्गत बच्चों का बैंक खाता खोलने, छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी, सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना, सीएम चिकित्सा स्वास्थ्य सहायता योजना, मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना, पीएम आवास योजना, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने ससमय योजना को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और सुनियोजित तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाए। ताकि सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीआरडीए निदेशक, आईटीडीए निदेशक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस और संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे।