जिले के सभी प्रखंडों में 21 फरवरी से शुरू होगा शिक्षकों
का प्रशिक्षण……
सरायकेला : जिले के सभी प्रखंडों में एक बार फिर से शिक्षकों के लिए ऑफलाइन प्रशिक्षण का दौर शुरू हो रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंडों में 21 फरवरी से शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू कराने का निर्देश दिया है.
अपने दिए निर्देश में डीईओ ने कहा है कि एफएलएन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक प्रखंड से चार मास्टर ट्रेनर को फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी की प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा गया था. सभी मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है।
इसलिए प्रखंडों में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 1 से 3 के दो शिक्षकों को लेकर 40-40 शिक्षक का बैच बनाकर चार दिवसीय प्रशिक्षण को 21 फरवरी से शुरू किया जाएगा.