छापामारी कर एसडीओ और डीएमओ ने बालू लदे दो ट्रैक्टरों
को किया जप्त…….
सरायकेला। अवैध बालू उत्खनन की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को प्रशासन द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत शुक्रवार की सुबह सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने सरायकेला थाना अंतर्गत गौरांगडीह के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टरों को धरा।
Advertisements
Advertisements
कागजात मांगे जाने पर चालकों द्वारा नहीं प्रस्तुत किए जाने के बाद दोनों ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए ट्रैक्टरों के चालकों मंगला लोहार एवं प्रदीप सरदार को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है जी जप्त किए गए ट्रैक्टर संख्या जेएच 22सी- 7098 और जेएच 22डी- 9619 सीनी के राजू महतो का है। जो कर गई नदी से बालू लादकर सीनी की ओर जा रहा था। जब तक किए गए ट्रैक्टर और हिरासत में लिए गए चालकों को सरायकेला पुलिस के हवाले करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
Related posts:
श्री-श्री मां तारिणी सार्वजनिक पूजा पंडाल बड़ाकुड़मा में तारिणी व्रत एवं चण्डीपाठ 9 जुलाई को,तैयारी ...
सरायकेला : भारतीय मजदूर संघ ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन...
सरायकेला:एसओई विद्यालयों में भी अब पकेगा मध्यान्ह भोजन; दो एसओई विद्यालयों में हुआ माता समिति का गठन...