पुलिस ने अभियान चलाकर 25 एकड़ क्षेत्र में अवैध पोस्ता
अफीम की खेती को नष्ट किया।
सरायकेला। नक्सली गतिविधि पर नियंत्रण के साथ-साथ लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट करने में भी पुलिस ने सफलता पाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को लगातार सूचना मिल रही थी कि
कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रोलाहातु एवं रुगुडीह पंचायत के गिलुवा, चिटुंग, बाउघुट्टु एवं डोडारदा आदि गांव में रैयती एवं जंगली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की गई है। जिसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सराइकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविन्द्र सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में 18 से 20 फरवरी तक एक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में गिलुवा, चिटूंग, बाउघुट्टु एवं डोडारदा गांव से सटे जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में करीब 25 एकड़ क्षेत्र में लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया। उक्त पोस्ता की खेती और वन भूमि क्षेत्र में किया गया था। बताया गया कि पोस्ता की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इससे पूर्व भी बीते 9 फरवरी को कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 20 एकड़ क्षेत्र में अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया था।
इस अभियान में सीआरपीएफ कंपनी 157/F के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, कुचाई थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन उरांव एवं पुलिस अवर निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे। इसे लेकर पुनः प्रतिनिधियों से अपील की गई कि अपने अपने क्षेत्र में शेष लगे हुए अवैध अफीम पोस्ते की खेती को स्वत: नष्ट करवाए।
अन्यथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि सरायकेला खरसावां जिला पुलिस का अवैध अफीम पोस्ता की खेती को नष्ट करने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की सराइकेला खरसावां जिला को अवैध अफीम पोस्ता की खेती से मुक्त ना कर लिया जाए।