मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिता में ले भाग; जीते
आकर्षक इनाम; उपायुक्त ने की अपील…..
सरायकेला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा माई वोट इज माई फ्यूचर- पावर ऑफ वन वोट की टीम के साथ 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें क्विज, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, गाना एवं स्लोगन प्रतियोगिता शामिल है। उपाय करवा राजकमल ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान करने के प्रति जागरूक मतदाता बनने की अपील लोगों से ही है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में जनसत्ता के अधिकारों को जाने। ऐसे ही उद्देश्यों की अवधारणा लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर किया गया है।
जिसमें सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि आगामी 15 मार्च तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके लिए निर्वाचन आयोग के स्वीप वेबसाइट http://www.voterawarenesscontest.in एवं ecisveep.nic.in/contest पर प्रतियोगिता में भाग लिया जाना है।
जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2022 में उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाते हुए भाग ले। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जागरूक होने का परिचय देते हुए अपने आसपास के लोगों को भी इस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दें। ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकें।