Spread the love

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत मांस मछली पथ

विक्रेताओं की हुई बैठक…..

सरायकेला। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मांस मछली पथ विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में मांस मछली पथ विक्रेताओं को एक स्थल में स्थानांतरित किया जाना है।

Advertisements
Advertisements

बताया गया कि सरायकेला नगर पंचायत में कुल 44 मांस मछली पथ विक्रेता हैं। जिन्हें व्यवस्थित किया जाना है। वेंडिंग जोन का पुनर्निर्माण किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने फुटकर विक्रेताओं से साफ सफाई एवं गुणवत्ता युक्त सामग्री बेचने का आग्रह किया। उन्होंने फुटकर विक्रेताओं के सभी सुविधाओं और हितों को ध्यान में रखने का आश्वासन दिया। मौके पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा स्थल परिवर्तन के विषय पर ग्राहकों का पहुंच और सुविधा युक्त होने की मांग की गई। नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि स्थल स्थानांतरण से पूर्व फुटकर विक्रेताओं की सहमति ली जाएगी। बताया गया कि रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज द्वारा पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।

जिसमें सभी पथ विक्रेताओं से सहयोग की अपील की गई। इस कार्य में सहयोग के लिए कुछ पथ विक्रेताओं अखिलेश मिश्रा, अविनाश मोहंती, कृष्णा, अजय महतो, अगस्ती कैवर्त का चयन किया गया। बैठक में सभी वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका एवं राठौर चंद्र नाथ, विभीषण महतो, बबली पाल सहित अन्य सभी पथ विक्रेता मौजूद रहे।

Advertisements