Spread the love

जिले में कोरोना से मृत 60

लोगो के परिजनो को

मिला मुआवजा…..

सरायकेला(संजय मिश्रा)  वैश्विक महामारी कोरोना से सरायकेला-खरसावां जिले में मृत 60 लोगो के परिजनो को सहायता राशि के रुप में 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गयी। इसकी जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मृतको में बुजुर्ग से लेकर युवा भी शामिल थे। इन मृतकों के परिजनों को सरकार के निर्देश पर 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गयी थी। जहां से अनुशंसा के बाद सरकार से आवंटन मिलने के बाद सभी परिजनो के खाते में राशि भेज दी गयी है। सिविल सर्जन ने जिलेवासियो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व सभी योग्य लोगो से कोविड वैक्सीन लेने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

कोविड-19 इन लोगों की मौत हुई थी

मो शाह (40 वर्ष), राम सिंह (51), यु के मिश्रा (78), लखी देवी (88), विष्णुपद दास (68), सुचित्रा कुमारी (26), भूतनाथ महतो (60), भीष्म देव कुमार (30), सुधांशु शेखर आचार्य (74), केसी प्रमाणिक (72), लंबो पूर्ति (70), मनोज सरदार (35), रामनरेश चौधरी (63), तारणी साह घोष (73), रेणु देवी (72), पवन कुमार सिंह (58), जोगेश्वर नायक (65), जयंती देवी (60), शिल्पी कुमारी (38), प्रोमिला दास (62), अजीत सिंह मुंडा (50), सुचित रंजन महतो (29), जयप्रकाश (39), धर्मपदो मुखी (35), फुलेश्वरी महतो (42), अजय शर्मा (27), आशा झा (60), मुरारी पति (32), कुनी सरदार (60), जीतेंद्र महतो (46), दीपक कुमार मन्ना (45), चतुर्भुज मंडल (65), दुलाली कुमारी (76), दिलीप साहु (42), गणेश कुंभकार (50), झमक कुमार (26), हरिचरण हाईबुरू (65), सोनाराम सोरेन (48), अभिनव सिन्हा (40), जगदीश दारोगा (46), संजय कुमार महतो (45), राजेंद्र कुमार (45), भुनेश्वरी दास (60), प्रकाश गोस्वामी (50), आशुतोष महतो (48), हरेलाल महतो (55), लखिन सिंह मुंडा (65), बादुला कुदादा (45), कर्मा महतो (38), बहादुर गोडसेरा (55), कुनी बानरा (78), मलय लोहार (47), जयनंदन प्रसाद सिन्हा (59), आरती देवी (70), दिलीप पॉल (48), असमा बेगम (30), दशरथ महतो (90), शांति गोप (24), जवाहरलाल महतो (85), मधुसुदन महापात्र (67), निर्मल प्रसाद (51), धुरज्योती प्रसाद सिंह (73), मनोज कुमार (36), डिवार हेम्ब्रम (65), बासेत मार्डी (66), नरेश बहादुर (65), श्रीमती मुंडा (47) और काशी नाथ सरदार (66)।

Advertisements

You missed