खुब लड़ी मर्दानी….वह तो झांसी वाली रानी थी, अब लड़कीयां
लक्ष्मीबाई बनने की तैयारी में, झारखण्ड सरकार ने रानी
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत् आत्मविश्वास पैदा
कर रहे है ……
ईचागढ़ (विद्युत महतो): आज 21वीं शदी में महिलाएं अपनी शक्ति को भूल गई है, जहां सदीयों पूर्व तलवार की चमक उठी सन सत्तावान में, वह तलवार पुरानी थी बुंदेले हरबालों के मुहॅं, हमने सुनी कहानी .. खुब लड़ी मर्दानी….वह तो झांसी वाली रानी थी । आज झारखण्ड सरकार महिलाओं को शाररिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के दिशा पर कार्य शुरू का दी। ताकी आने वाले समय में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का सामना स्वयं कर सके ।
सरकार ने सरकारी उच्च विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत् एस०एस० उच्च विद्यालय डोरंडा रांची, में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के ट्रेनर संसाई राकेश तिर्की और संपाई सुदेश कुमार महतो ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक गुर सिखाया । वही छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति काफी उत्साह देखी गई । विद्यालय के छात्रा आत्मरक्षा के प्रशिक्षण 6 माह से एक वर्ष बढ़ाने की अपील सरकार से की । रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के ट्रेनर ने बच्चियों अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं, ऐसे में कराटे आत्मरक्षा के लिए कारगर साबित हो सकता है। प्रशिक्षक सभी अभिभवाक से अपील कर रहे कि बच्चों को अपने सुरक्षा के लिए प्रोत्साहन करें ।
