Spread the love

झारखंड प्रदेश पान-तांती-स्वाँसी कल्याण समिति ने की बैठक

समाज के उत्थान पर की चर्चा….

सरायकेला। सरायकेला के इंद्रटांडी स्थित सामुदायिक भवन में झारखंड प्रदेश पान-तांती-स्वाँसी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक की गई। जिसका शुभारंभ पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश महासचिव बिजय कुमार दास ने कहा कि पान-तांती-स्वाँसी भिन्न नहीं एक हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का अलख जगाना है। नशाखोरी को बंद करना है। दहेज प्रथा बंद कर पोन प्रथा लागू करना है। तथा दूसरी जाति में विवाह पर रोक लगाना है।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला समिति का गठन किया गया। जिसमें बिजय कुमार दास को संरक्षक बनाया गया। संजय दास, सुरेंद्र दास, रविंद्र तांती, सुभाष तंतुबाई, गंगा दास एवं उमेश पान को सलाहकार बनाया गया। नलिनकांत समिति के जिला अध्यक्ष बने।

इसी प्रकार अनादि तंतुबाई एवं लखींद्र स्वाँसी को उपाध्यक्ष, अश्विनी दास एवं सुभाष तंतुबाई को सचिव, गोविंदा तांती एवं अंजू दास को सह सचिव, रूपेश दास को कोषाध्यक्ष, अजीत दास को संगठन सचिव एवं तुलसी दास को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही देवेंद्र दास, विजय दास, हेमन्दर दास, बुद्धेश्वर तांती, सुरेंद्र पान, दुबराज दास, गणेश तांती, आशीष, रूपचांद तंतुबाई, सरोज कुमार दास, शिल्पा दास, ममता तांती, बसंती दास एवं वंदना दास को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

Advertisements

You missed