Spread the love

सरायकेला में महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारे से

गूंजी कलानगरी….

सरायकेला : महाशिवरात्रि पर शिव पूजन को लेकर मंगलवार की प्रात: से ही भक्तों के कदम शिवालयों की ओर रहे। मौके पर स्थानीय शिवालयों में पूरे दिन शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने उपवास व्रत रखते हुए कहीं अभिषेक तो कहीं रुद्राभिषेक के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अराधना की। शिवालयों में दिनभर ओम नम: शिवाय के जयकारे के साथ गुंजायमान रहे।

Advertisements
Advertisements

भगवान भोले के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ अहलेसुबह से ही लगना शुरू हो गई थी। कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को 3 से 4 घंटे का दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में भी हर हर महादेव के जयकारे से गुंज रहे शिवालयों में इस दौरान भव्य शिव श्रृंगार, शिव आरती तथा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाता रहा। वहीं शाम के समय से विभिन्न शिवालयों में शिव पार्वती विवाह का आयोजन भी किया गया। मौके पर कुदरसाही स्थित बाबा वृहदेश्वर शिव मंदिर, माजना घाट स्थित पंचमुखी प्राचीन शिव बाबा मंदिर, डेली मार्केट स्थित प्राचीन शिवालय, पुराने बस स्टैंड भरव बाबा मंदिर, गेस्ट हाउस स्थित शिव मंदिर, थाना चौक स्थित शिव मंदिर, मानिक बाजार ग्राम स्थित बाबा महाकालेश्वर शिव मंदिर, भुरकुली ग्राम स्थित प्राचीन बाबा विश्वनाथ शिव मंदिर, विजयतरण ग्राम स्थित प्राचीन शिवालय में विशेष शिव पूजा का आयोजन किया गया।

भैरव पूजा समिति द्वारा निकाला गया भव्य शिव बारात :-

मंगलवार की देर शाम पुराने बस स्टैंड स्थित बाबा भैरव पूजा समिति द्वारा भैरव स्थान पर भव्य शिव बारात निकाला गया। जिसने भगवान शिव की सजा के साथ शिव गणों के संग बारात गाजे बाजे के साथ मुख्य सड़क मार्ग से होकर मल्लिक बांध स्थित शिव मंदिर पहुंचे। जहां मध्य रात्रि भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया।

बाबा बृहदेश्वर महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार :-

कुदरसाई स्थित बाबा बृहदेश्वर महादेव भोलेनाथ के मंदिर में महाशिवरात्रि की संध्या कुदरसाई शिव भक्त मंडली के द्वारा शिवलिंग का भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद देर संध्या तक भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisements

You missed