Spread the love

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता के लिए जिले के

40 खिलाड़ियों का दल हुआ रांची रवाना……

सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता के लिए जिले के 40 खिलाड़ियों का दल रांची के लिए रवाना हुआ।

Advertisements
Advertisements

 

राज्य के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र केंद्रों में नामांकन हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के 10 से 12 वर्ष के 20 बालक एवं 20 बालिकाएं का चयन किया गया है । जिला स्तर पर आयोजित चयन शिविर में चयनित इन प्रतिभाओं का अंतिम चयन 4 मार्च तक बिरसा मुंडा स्टेडियम होटवार, रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगा। इन खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने झंडा दिखाकर रवाना किया। रांची में आयोजित चयन शिविर में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलों में नामांकन हेतु प्रतिभाओं का चयन होगा।

इस टीम के नेतृत्व फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक बलराम महतो, तीरंदाजी केंद्र के प्रशिक्षक बी एस राव, कस्तूरबा राजनगर की खेल शिक्षिका रजनी टोप्पो एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय सरायकेला की खेल शिक्षिका दिव्या रोज जोजो कर रहे हैं ।

Advertisements

You missed