Spread the love

कमलपुर पंचायत सचिवालय में विशेष राजस्व शिविर का

हुआ आयोजन……

सरायकेला : सरायकेला अंचल सह प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

शिविर में रैयतों से उत्तराधिकार एवं बंटननामा पर आधारित नामांतरण के आवेदन प्राप्त करते हुए रैयतों को उत्तराधिकार एवं बटवारा नामा के आधार पर नामांतरण के संबंध जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने रैयतों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटन नामांतरण को काफी सरल बनाया गया है। और पंचायत स्तर पर राजस्व शिविर आयोजित कर उत्तराधिकारी एवं बंटननामा के आधार पर नामांतरण के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्वजों के नाम पर जमीन का खतियान होने के कारण वर्तमान जमीन के उत्तराधिकारियों के बीच कई तरह की समस्याएं एवं भूमि विवाद हो रहा है। इन भूमि विवादों का समाधान के लिए सरकार के निर्देशानुसार अब पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन लिया जा रहा है। पूर्वजों के नाम पर ही जमीन का खतियान होने के कारण उत्तराधिकारों के बीच भूमि विवाद उत्पन्न होती है।

सीओ ने बताया उत्तराधिकारियों के बीच पंचनामा नामांतरण के लिए लोगों को न्यायालय एवं अंचल कार्यालय जाना पड़ता था। परंतु पंचायत सचिवालय में बंटननामा पर आधारित नामांतरण आसानी से हो रहा है। इसके लिए आपसी सहमति से निबंधन कार्यालय में ₹50 के नन जुडिशल स्टांप पेपर पर निबंधन कराना होगा। जिसके लिए ₹50 शुल्क लगेगा। इसके पश्चात अंचल कार्यालय में अलग-अलग सबके नाम पर जमीन का नामांतरण होगा। उन्होंने बताया कि आज कमलपुर पंचायत सचिवालय में आयोजित राजस्व शिविर में उत्तराधिकारी नामांतरण का 7 आवेदन प्राप्त हुआ है।

इसकी त्वरित कार्रवाई करते हुए रैयत को नामांतरण का खतियान निर्गत किया जाएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर सांतनु कुमार साहू सहित हल्का संख्या 5 के राजस्व कर्मचारी सुनील बान सिंह, ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed