साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र छोटा तौफ़ीर मदनशाही से एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया एवं कई लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाई ।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव का एकमात्र उपाय दवा का सेवन है ।सहिया एवं सेविका दीदी के सहयोग से एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा खिलाया जा रही है। यह दवा फाइलेरिया से बचाव के लिए कारगर है ।उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति में दवा की एक खुराक अवश्य खाएं। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी दवा के सेवन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है। जिससे हाथी -पांव फुल जाने की संभावना होती है तथा आगे चलकर यह अपंगता का कारण भी बन सकती है। इसलिए निश्चित रूप से दवा का सेवन करें।
*■उपायुक्त ने बच्चों को खिलाया कृमि मुक्ति हेतु दवा*
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने स्वयं 01 से 02 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा का सेवन भी कराया।
एमडीए कार्यक्रम के तहत 01 से 02 वर्ष की आयु के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु भी दवा खिलाई जा रही है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय, स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल आदि में फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा का सेवन कराया जा रहा है। जबकि 12 मार्च तक छुटे हुए लोगों को दवा का सेवन घर-घर जाकर कराया जाएगा।
*■ कार्यक्रम में सभी ने लिया सपथ।*
इस बीच कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने फाइलेरिया को ज़िला से खत्म करने के लिए घर घर जा कर दवा खिलाने वाली सेविका सहिया दीदी की उपस्थिति में दवाखाने स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने ,अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधी एवं मित्रों को दवाखाने हेतु प्रेरित करने का शपथ दिलाया गया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ,डॉ मोहन पासवान,डॉ सती ने भी बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए दवा खिलाई। इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, केयर इंडिया एनजीओ के सदस्यों ने भी एमडीए कार्यों को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिए।
*■ प्रखंड स्तर पर भी आयोजित हुए कार्यक्रम।*
सोमवार को एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति के लिए दवा का सेवन कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में लोगों को दवा का सेवन कराया गया।
जहां प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा भी खिलाएं ।साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूथ पर लाने एवं उन्हें अपनी उपस्थिति में ही दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया।