25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ ताजनगर कपाली के 25 वर्षीय
सूफी नजम को गिरफ्तार कर भेजा जेल…..
सरायकेला। जिले में नशाखोरी का खेल बदस्तूर जारी है। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के निर्देश को लेकर कपाली ओपी क्षेत्र में लगातार सूचना तंत्र विकसित किया जा रहा था। इसी क्रम में 2.41 ग्राम कुल वजन के 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने चांडिल थाना अंतर्गत ताजनगर कपाली के 25 वर्षीय सूफी नजम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बीते 8 मार्च को गुप्त सूचना मिली की कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंधुगोड़ा स्थित हरि मंदिर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्राम शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापामारी की गई। जिसमें सुफी नजम को 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया।
पकड़ाए अभियुक्त सूफी नजम द्वारा बताया गया कि वाह कपाली में बाहर से आए व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीद कर आसपास के क्षेत्रों में बेचता है। सुफी नजम का इससे पूर्व भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके खिलाफ चांडिल कपाली थाना कांड संख्या 02/ 2020 के तहत मामला दर्ज है। छापामारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद जावेद आलम, सहायक अवर निरीक्षक अमर कुमार यादव सहित कपाली ओपी के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।