Spread the love

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एनटीईपी फिल्ड

सुपरवाइजर के बीच किया गया बाईक का वितरण…

सरायकेला: सदर अस्पताल सरायकेला में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने एनटीइपी फील्ड सुपरवाइजर के बीच घर घर जाकर विजिट करने के लिए बाईक का वितरण किया. सिविल सर्जन ने बताया कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर यक्ष्मा रोगियों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए जिले के दो सुपरवाइजर के बीच बाईक का वितरण किया गया है। जिससे रोगियों की जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। और उन्हें समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके.

Advertisements

इनको दिया गया बाईक
ईचागढ़ प्रखंड के यक्ष्मा संबंधी कार्य के लिए नियुक एसटीएस लक्ष्मण चंद्र साहू और डीपीपीएम कोर्डिनेटर रमानाथ महतो जो नीमडीह एसटीएस के प्रभार में है, इन दोनो को बाईक दी गई। जिससे समय पर यक्ष्मा सर्वेक्षण किया जा सके. मौके पर एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार पति, डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर अजय कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी वीणा सिंह तथा डीपीएम निर्मल दास सहित सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed