सिल्ली थाना में शांति समिति का बैठक का आयोजन, डीजे बंद
और तेज रफ्तार चालाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाही ……..
मुरी (कमलेश दुबे) सिल्ली थाना परिसर में होली एवं शबे बरात को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकडा ने किया।
श्री लकडा ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाए क्षेत्र में किसी तरह अप्रिय घटना ना हो प्रशासन चौक-चौराहा पर तैनात रहेगी वही सिल्ली डीएसपी किस्टोपर क्रकेटा ने कहा कि होली पर्व को लेकर युवाओं से अपील है कि टोली बनाकर चौक-चौराहे पर हंगामा ना करें और ना ही डीजे बाजा का उपयोग करें. वही डीएसपी ने कहा की आदेशों का उलंधन करते पकड़े जाने पर बक्सा नही जायेगा । डीजे बजाते पाया गया तोे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही उन्होंने तेज राफ्तार बाइक चलाने बालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाही की जायेगी । कार्यक्रम के अंत में प्रसाशन स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ रंग गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर उपप्रमुख प्रफुल्ल कुमार डॉक्टर पांडेय जिप सदस्य बीना देवी सिल्ली थाना प्रभारी अजय सिंह मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार एसआई आरके मिश्रा मुन्ना सिंह समीर सहाय वीरेंद्र कुमार चौबे आदि लोग उपस्थित थे।