Spread the love

होली और सब ए बारात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,

सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए जाने को लेकर लिया

निर्णय……

सरायकेला-   सरायकेला थाना परिसर में आगामी होली त्यौहार और सब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सानंद आचार्य उर्फ टुलु, दिलीप शंकर आचार्य सहित शांति समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

बैठक में कहा गया कि सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और स्नेह का मिसाल रहा है सरायकेला। सरायकेला का इतिहास रहा है कि यहां सभी पर्व सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर मनाते रहे हैं। उम्मीद जताई गई थी इन पर्वों को भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। अपील की गई की असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने में आम जन सहयोग करें। शहरवासियों से अपील की गई कि असामाजिक तत्वों की जानकारी नि:संकोच होकर दें।

ऐसे सूचनादाताओं का नाम गुप्त रखा जाएगा। कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो तो इसकी तुरंत सूचना थाना को दें। सरायकेला पुलिस तुरंत पहुंच गए आवश्यक कार्यवाही करेगी। लोगों से अपील की गई कि त्योहारों के मौके पर नशा पान ना करें। एक दूसरे की सहमति से ही हर्षोल्लास पूर्वक त्यौहार मनाए।

Advertisements

You missed