कुकङु के हेंसालौंग में मास परायण महायज्ञ को लेकर
कलशयात्रा निकाली, 101 महिलाओं कलश यात्रा
में शामिल हुये …
चाण्डिल:- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र के हेंसालौंग रेलवे स्टेशन मे मास परायण महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गई । सैकड़ों महिलाओं ने पवित्र तालाब से कलश मे जल भरकर रैली के शक्ल मे रेलवे स्टेशन परिसर के महाविर मंदिर पहुंचे ।
गाजे बाजे व संकिर्तन मंडली के साथ कलश शोभायात्रा मंदिर लाया गया । जय श्रीराम , जय बजरंगबली के उदघोष के साथ नाचते गाते झुमते श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा का भ्रमण कराया । कलशयात्रा के साथ ही मास परायण महायज्ञ का शुभारंभ हो गया । यह राम चरित मानस पाठ सह व्याख्या 15 अप्रैल को पुर्णाहुती के साथ विसर्जन किया जाएगा ।
यह महायज्ञ एक माह तक लगातार चलते रहेगा । वहीं कलशयात्रा मे उपस्थित नीमडीह के जिला परिषद सदस्य अनिता पारीत ने कहा की स्वर्गीय पूर्ण चंद्र महतो स्मृति रक्षा बजरंगदल सेना समिति द्वारा आयोजित यह महायज्ञ एक माह तक किया जाएगा । उन्होंने कहा पुरे चांडिल अनुमंडल के लोग इसमे भाग लेंते हैं ।
ऐसा महायज्ञ से पुरे वातावरण परिस्कार होता है । अच्छी भावन व विचार का संचार होता है । कहा की व्यास उपेन्द्र नाथ पांडेय द्वारा पुजा पाठ कर महायज्ञ का शुभारंभ किया जा रहा है । बताया गया कि राम चरित मानस पाठ व व्याख्या मे झारखंड के अलावा बंगाल के भी दर्जनों पंडित भाग ले रहे हैं ।