Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे-2022 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन, शिक्षकगण, स्वच्छ भारत मिशन के सोशल मोबिलाइजर एवं समन्वयक, एवं जेई के साथ जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त राम निवास यादव कि अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला के दौरान बताया गया कि कोविड-19 के बाद स्वच्छता की महत्व अत्यधिक बढ़ गया है । लॉकडाउन के बाद 07 मार्च से विद्यालय काफी लंबे अंतराल के बाद खोले गए हैं। अतः यह जरूरी है कि स्वच्छता संबंधित आदतों,क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को व्यापक रूप से प्रचारित एवं प्रसारित किया जाए ।जिसके तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी बीते दिनो किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को संचालन से संबंधित आवश्यक पहलुओं के विषय में बताया गया।
वही जिला में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 अभियान सभी सरकारी विद्यालयों में 24 मार्च से 30 मार्च तक चलाया जाएगा ।इस अभियान के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक सभी गतिविधियों का आयोजन करेंगे। जिसमें जिला प्रखंड संकुल स्तर से विद्यालयों में समय-समय पर फिल्म शो स्वच्छता पर की जाने वाली आदर्श गतिविधियां निबंध पेंटिंग तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।अभियान के तहत शिक्षक प्रत्येक दिन बच्चों , बाल संसद के सदस्यों के माध्यम से स्वच्छता के विषय पर बोलने हेतु प्रेरित करेंगे। जिनमें मुख्य रुप से बच्चों के व्यवहार परिवर्तन ,भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद हाथ धोना ,व्यक्तिगत स्वच्छता शौचालय का उपयोग आदि पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगा।
स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के तहत स्वच्छता पर आधारित शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षाओं का आयोजन बाल संसद का उन्मुखीकरण एवं कार्य योजना तैयार करना, हाथ धोने का अभ्यास करना, सभी कक्षाओं पुस्तकालय प्रयोगशाला की विशेष सफाई ,उसे व्यवस्थित स्थापित करना, विद्यालय परिसर की विशेष सफाई, पेयजल स्रोत एवं शौचालय की सफाई, महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं डम्ब लैब की स्थापना, सामूहिक रूप से मध्यान भोजन के पूर्व हाथ धोने का अभ्यास करना, विद्यालय के स्थित मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का आकलन करना, विद्यालय में पेयजल एवं शौचालय से संबंधित समस्याओं की पहचान करना, प्रत्येक कक्षा में बच्चों के पीने की पानी की व्यवस्था करना, शौचालय की साफ सफाई हेतु योजना बनाना, श्रमदान, वृक्षारोपण, ठोस कचरे के सही निस्तारण हेतु कूड़ा गड्ढा तैयार करना, बेकार पानी के निस्तारण हेतु सोख्ता गड्ढा तैयार करना आदि गतिविधियां किया जाएगा।

*■ उपायुक्त ने दिए निर्देश*

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि 24 से 30 मार्च तक चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को विशेष रूप से निगरानी करनी होगी एवं प्रयास करते रहना होगा।
उन्होंने कहा कि जिला में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सभी एएनएम एवं संबंधित एचएससी से संपर्क स्थापित करते हुए कैंप लगाएं तथा अपने पोषक क्षेत्र में वैसे बच्चे जो 14 वर्ष की आयु से अधिक हैं एवं टीकाकरण से छूटे हुए हैं उनका एवं 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का भी टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं।शिक्षक ससमय स्कूल पर उपस्थित रहे एवं इन गतिविधियों को अपनी निगरानी में कराते रहें ।शिक्षक अपना दायित्व समझें। सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं एवं एएनएम, सहिया, जल सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभावक गण मुखिया पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य आदि को अभियान से जोड़ें एवं उनकी सहायता लें।
2024 तक सभी विद्यालयों को टैप वाटर की सुविधा प्रदान करनी है। इसके लिए भी सभी अपने अपने विद्यालयों का आकलन कर लें । जहां पानी की सुविधा ठीक से नहीं है वहाँ तत्काल रिपोर्ट दें ।इसके अलावा पुराने जर्जर भवनों को तुरंत डिमोलिश करने का निर्देश भी दिया गया।

आज की कार्यशाला में सभी को विद्यालय स्तर पर कराए जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं इन से जुड़े पहलुओं से उन्हें अवगत भी कराया गया। सभी को माइक्रो प्लान बनाने के लिए कहा गया एवं उनके विद्यालयों में किस प्रकार वह गतिविधियों के माध्यम से अपने विद्यालय को स्वच्छ एवं बच्चों को स्वस्थ रख सकते हैं पर चर्चा की गई।

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोविंद कच्छप, एडीपीओ आशीष कुमार,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समन्वयक आशीष कुमार, राहुल कुमार, जीनत परवीन, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित जूनियर इंजीनियर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements