सविता महतो 1932 के खतियानी का अवाज बुलंद करेगी विधान
सभा में, कल झारखंडी भाषा संघर्ष समिति करेंगें विधान
सभा धेराव …….
चाण्डिल :- झारखण्ड अलग होने के साथ भाष सांस्कृति और स्थानियता को लेकर विवाद बढ़ता रहा है । जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है जिसे लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति चांडिल अनुमंडल ईकाइ के सदस्य ने ईचागढ़ विधानसभा के विधायक महोदया सविता महतो से मुलाकात करके झारखंड में चल रही खतियानी समस्याओं को लेकर अवगत कराएं उन्होंने आश्वासन दिए है…..कि विधानसभा सत्र में स्थानीय नीति, नियोजन नीति, औद्योगिक नीति एवं विस्थापन नीति को लेकर आवाज उठाएंगे।
Advertisements
Advertisements
वही झारखंडी भाषा संघर्ष समिति कल विधान सभा का घेराव करने की तैयारी भी पूरी कर ली है। जिसमें मुख्य मांगे 1932 की खतियान के स्थानीय नीति, नियोजन नीति, औद्योगिक नीति एवं विस्थापन नीति के अधार पर दिया जाय ।