Spread the love

उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज एवं एनआर प्लस हाई स्कूल

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण…

माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कक्ष एवं मॉनिटरिंग कक्ष का लिया जायजा।

सरायकेला। उपायुक्त अरवा राजकमल ने माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा प्रारंभ होने पर सरायकेला प्रखंड स्थित काशी साहू कॉलेज एवं एनआर प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्रों का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने परीक्षा कक्ष सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष एवं मॉनिटरिंग कक्ष का जायजा ले शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं शिक्षक आपसी तालमेल स्थापित कर परीक्षाएं संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा बच्चों के भविष्य निर्धारित करते हैं। अतः परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो। किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अंचल अधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed