Spread the love

जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई 3 से 7 तक की SA -2 की परीक्षा…

 

सरायकेला: जिले में चल रहे मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के बीच समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी नव प्राथमिक,प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य और मध्य विद्यालयों में कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए 31 मार्च को SA-2 की परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट उपलब्ध करा दिया गया था।

Advertisements
Advertisements

उक्त परीक्षा में कक्षा पांच से सात तक के विद्यार्थियों ने पांच विषयों के लिए पचास अंक की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से दिया जबकि कक्षा तीन और चार के छात्रों ने प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से चालीस अंक की परीक्षा दी. संस्कृत और उर्दू विषय के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रश्नपत्र तैयार कर मूल्यांकन करेंगे. गुरुवार को संचालित उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Advertisements

You missed