सरायकेला -खरसावां(विकास कुमार) कोरोना महामारी से जंग के रूप में वैक्सीनेशन सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। यही कारण है कि सरायकेला जिला प्रशासन हर तबके को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीनेशन मुहैया कराने को लेकर जोर शोर से प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में आज सरायकेला सिविल कोर्ट में कोरोना वैक्सीनेशन के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सिविल कोर्ट में पहुंच, वैक्सीनेशन कार्य में जुटी है। इस वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या में सरायकेला सिविल कोर्ट के जज, कोर्ट के पदाधिकारी व कर्मी हिस्सा ले रहे हैं। वैक्सीनेशन लेने को लेकर कोर्ट के पदाधिकारी व कर्मियों में खासा उत्साह भी दिख रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएलएसए सचिव कुलदीप मान ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर यह पहल हो रही है। जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा यहां शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कोर्ट से जुड़े सभी लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से रक्षा हेतु वैक्सीनेशन सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर ले, ताकि जीवन की रक्षा हो सके।
Advertisements
Advertisements
Gumla News : Angry people jammed the road with the dead body at the main square of the city, demandi...
Chatra : लावालौंग में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे जाने की स...
टाटा स्टील में संपन्न हुआ बोनस समझौता, पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐतिहासिक बोनस मिलेगा सोमवार तक बो...