Spread the love

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर दिवंगत

कर्मियों और शिक्षकों के….

आश्रितों को सभी लाभ देने की मांग की……

सरायकेला। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिला। इस अवसर पर संघ द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए कर्मियों और शिक्षकों के आश्रितों को सभी प्रकार के देय पावनाओं सहित अनुकंपा के तहत नियोजित करने की मांग की।

Advertisements
Advertisements

संघ के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ साव द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के विभिन्न चरणों में जिला अंतर्गत अनेक कर्मी और शिक्षकों की असमय मृत्यु हुई है। दुर्घटना आदि कारणों से भी अनेक शिक्षक एवं कर्मी असमय काल कवलित हो चुके हैं। दिवंगत हुए कर्मियों के आश्रितों को तत्काल सहायता पहुंचाने तथा नियमानुसार देय पावनाओं का शीघ्र निष्पादन के लिए विभागीय स्तर पर पत्र भी निर्गत किया गया था। बावजूद इसके अभी भी उनके आश्रितों को सभी पावनाओं का भुगतान नहीं हो पाया है। अनुकंपा के तहत योग्य आश्रितों का नियोजन का मामला भी लंबित है।

उन्होंने मांग की है कि संभावित पंचायत निर्वाचन 2022 की अधिसूचना के पूर्व जिला अनुकंपा समिति की बैठक कर योग्य आश्रितों को नियोजित करने की प्रक्रिया की जाए। देय पावनाओं की भुगतान की अद्यतन स्थिति की समुचित समीक्षा की जाए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, मानिक प्रसाद सिंह एवं मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।

Advertisements

You missed