Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर योगा शिविर का

हुआ आयोजन…..

सरायकेला। अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में सुबह न्यायाधीशगण एवं न्यायालय के कर्मी तथा पारा लीगल वालंटियर के साथ योगा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार के साथ न्यायालय के सभी न्यायाधीश गण उपस्थित रहेे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अपील की कि योगा ना सिर्फ निरोग रखता है। बल्कि दिनचर्या में भी चमत्कारी रूप से परिवर्तन करता है। और ऊर्जावान बनाए रखता है। उन्होंने सभी से योगा को अपने दैनिक आदत में अपनाने की अपील की।

इस कार्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय सदर अस्पताल में भी विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से किया गया। जिसमें लोगों को कानूनी जानकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही जिले के अन्य भागों में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।

You missed

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…