Spread the love

चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न मौजा के तीन वर्ष पूर्व कुल 19 किसानों को सिंचाई के लिए कुशूम योजना के तहत डीप बोरिंग किया गया था । इसके लिए किसानों ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय में प्रति किसान लगभग तीन हजार रुपया जमा किया था । डीप बोरिंग में सौर उर्जा वाला समरसेवूल पम्प लगना था । पम्प के वेवज में किसानों ने क्रमशः दो एचपी के लिए 5000 रूपया, तीन एचपी के लिए 7000 रूपया   एवं पांच एचपी के लिए 10000 रूपया का बैंक ड्राफ्ट JREDA ( Jharkhand Renewable Energy Development Agency ) रांची के नाम पर भी जमा कर चूके हैं । लेकिन आज तक डीप बोरिंग में न तो सौर ऊर्जा वाला पम्प लग पाया और न तो बिजली पहुंच सका । इसके लिए सभी किसान काफी निराश है । इस सम्बंध में कई किसानों ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा से संपर्क कर बस्तु स्थिति की जानकारी दिया तथा अविलंब पम्प लगाने की मांग किया ।

Advertisements
Advertisements

सरोज महापात्रा ने किसानों को आश्वासन दिया कि जमशेदपुर के सांसद माननीय श्री विद्युत वरण महतो एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को इसकी जानकारी देंगे तथा अविलंब डीप बोरिंगों में पम्प लगाने हेतु अनुरोध करेंगे । भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने इस तरह की असफल योजना के बारे बताया की सरकारी राशि का दुरुपयोग होने एवं सम्बंधित विभाग के द्वारा चंद बिचौलियों के साथ मिलकर सरकारी राशि का बंदरवांट करने का भी आरोप लगाया । भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने संबधित विभाग से एवं सरकार से बैंक ड्राफ्ट लेने वाले एजेंसी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है तथा झारखंड में वैसे एजेंसीयों को काली सूची में डालने का भी मांग किया है ।

Advertisements

You missed