बिरसा चौक स्थित हरिहर बिल्डिंग में नेत्र क्लिनिक की
हुई स्थापना…..
सरायकेला। पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वाधान बिरसा चौक स्थित हरिहर बिल्डिंग में नेत्र क्लिनिक की स्थापना की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पति द्वारा किया गया। जिला अंधापन नियंत्रण समिति के प्रबंधकारी घनपत महतो द्वारा बताया गया कि क्लीनिक में मुख्य रूप से दृष्टि दोषों से ग्रसित रोगियों का नेत्र जांच एवं उपचार की सेवा प्रदान की जाएगी।
जिसमें जटिल रोगों से ग्रसित नेत्र रोगियों को यहां से पूर्णिमा नेत्रालय ले जाकर उनका उपचार या ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अंधापन नियंत्रण समिति और पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया के बीच नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं उपचार नि:शुल्क करने के लिए एकरारनामा हुआ है। जिसके अंतर्गत उक्त सेवाएं नेत्र क्लीनिक में प्रदान की जाएंगी। इसके तहत नेत्र क्लिनिक में नेत्र जांच संबंधी अत्याधुनिक मशीन एवं उपकरण पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा स्थापित किया गया है। मौके पर पूर्णिमा नेत्रालय के प्रबंधक असीम भट्टाचार्य, ऑपथेल्मिक असिस्टेंट सुलेखा महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।