साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के पूर्व शनिवार को चौथे दिन गीत -संगीत नृत्य एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें दर्जनों छात्र छात्रों ने भाग लिया। गीत संगीत के माध्यम से छात्र में कला संगीत नृत्य के हुनर स्किल प्रतिभा को प्रस्तुत किया ।साथ ही देश भक्ति गीत से सभी का मन मोह लिया।इस दौरान शिक्षक और शिक्षिका ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए।जिसमें डॉ रूपा ,डॉ शोभा, डॉ मेघा प्रशांत भारती ने भी अपने गीत से छात्र -छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम सचिव डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सीखने, प्रतिभा को निखारने वाला एवं भविष्य में इन्हें विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर अवसर देने के लिए एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है । पठन-पाठन के साथ-साथ महाविद्यालय में हो रहे अन्य गतिविधियों में भी छात्र की अच्छी उपस्थिति दर्ज कर भाग ले रहे है और उसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है।
योग में मन शान्ति व एकाग्रता के लिए गीत संगीत और प्रकृति का यह बड़ा सुंदर मिलन होता है।
प्रतियोगिता का परिणाम,,,,,
एकल नृत्य प्रतियोगिता में संगीता घोष प्रथम ,दीक्षा रानी द्वितीय स्थान एवं काजल तृतीय स्थान पर रही। वहीं एकल गीत में स्वेता प्रथम, मो शफीक दूसरा स्थान एवं रितिका तृतीय स्थान पर रही ।जबकि सामूहिक गीत में बी एड की छात्रा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
कार्यक्रम को सफ़ल संचालन में छात्र छात्रों की भूमिका सहारनीय रही। जिसमें अविनाश साह, इंद्रोज़ीत साह, चन्दन गुप्ता, सामिया परवीन, सुनिधि कुमारी शिक्षक डॉ ध्रुव ज्योति कु सिंह, डॉ धर्मेंद्र के साथ कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष के देख रखे में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का दूसरा भाग 12 मई 2022 के बाद नुक्कड़ नाटक, रैली, कार्यशाला आदि आयोजित किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्रों के अलावा एनएसएस और एनसीसी के भी छात्र छात्राएं भाग लेंगे। महाविद्यालय परिसर के बी एड भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के पूर्व गीत संगीत औऱ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।निर्णायक की भूमिका में डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ रूपा और डॉ संतोष कुमार चौधरी थे। साथ ही साहित्यकार नॉवेल विजेता और महामानव गुरू रविंद्र नाथ ठाकुर के जयंती पर उनका विख्यात गीत एकला चलो गीत संगीता मजूमदार ने गा कर श्रद्धांजलि दी गई।