साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , प्रखंड प्रमुख ,उप प्रमुख एवं उप मुखिया के अप्रत्यक्ष निर्वाचन से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पद का अप्रत्यक्ष निर्वाचन 14 जून को समाहरणालय सभागार में किया जाएगा । इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी उपायुक्त एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा मिथिलेश कुमार झा , कार्यपालक दंडाधिकारी होंगे।उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के प्रमुख एवं उप प्रमुख के निर्वाचन हेतु साहेबगंज, बोरियो , बरहेट के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज राहुल जी आनंद जी को बनाया गया । वहीं मंडरो एवं तालझारी प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया। राजमहल एवं उधवा प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया । बरहरवा तथा पतना प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया हैं। प्रमुख एवं उप प्रमुख का अप्रत्यक्ष निर्वाचन 14 एवं 15 जून को अलग-अलग प्रखंडों के प्रखंड सभागार में किया जाएगा। ग्राम पंचायतों के उप मुखिया के अप्रत्यक्ष निर्वाचन हेतु 13 से 20 जून तक का समय विभिन्न प्रखंडों के पंचायत सचिवालय में निर्धारित किया गया है। उप मुखिया के अप्रत्यक्ष निर्वाचन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारीयों को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है । सभी पदों के अप्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए उपायुक्त के द्वारा सोमवार को सूचना निर्गत कर दी गई है।
किसी भी निर्वाचित सदस्य एवं अनिर्वाचित सदस्य के द्वारा दावा- आपत्ति के लिए झारखंड पंचायती राज्य अधिनियम 1951 की धारा 151 के तहत फॉर्मेट में पंचायती राज सदस्य के लिए अनुमंडल न्यायालय में, पंचायत समिति के लिए उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में, जिला परिषद के लिए आयुक्त न्यायालय में एक महीने के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
उक्त मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम एवं मीडिया प्रतिनिधिगण एवं अन्य उपस्थित थे।