सालडीह में परंपरागत रीति रिवाज से हुआ नवनिर्वाचित
जिप सदस्य शंभू मंडल का स्वागत……
सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड के भाग 13 से नव निर्वाचित हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल का सोमवार को सालडीह में परंपरागत रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर तथा घरों में पैर धोकर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल का स्वागत किया गया।
मौके पर जिप सदस्य शंभू मंडल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है। और वो जनता के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार, महिलाओं एवं महिला समितियों को कौशल विकास के साथ स्वरोजगार, खेल एवं खिलाड़ियों के विकास और कृषि विकास के क्षेत्र के लिए काम करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
