आसानबनी में नकली शराब का बनाने वाली मिनी फैक्ट्ररी का हुआ
उद्दभेदन, 50 पेटी नकली शराब के साथ एक संचालक गिरफ्तार……
चांडिल । चाण्डिल थान क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अवैध कारोबार का हब बनता जा रहा है । आसनबनी,फोदलोगोड़, रामगढ़ में जमीन माफियाओं और सरकारी चावल का अवैध करोबार के साथ नशा का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है । पीछले 15 दिन पूर्व बिहार पुलिस ने 450 पेटी शराब का गोदाम के साथ जप्त कर चाण्डिल थाना की पोल खोल दी थी ।
वही आज चाण्डिल थाना क्षेत्र के आसनबनी स्थित चाईंपुर में देर शाम आबकारी विभाग सरायकेला और चांडिल पुलिस केे संयुक्त छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्री और के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। छापामारी के दौरान स्थानिय कारोबारी शिबू सिंह को हिरासत में लेकर अबकारी विभाग पूछताछ के बताया कि जमशेदपुर मानगों निवासी धीरज के द्वारा संचलालित किया जा रहा था । गोदाम से करीब 50 पेटी नकली शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग समाग्री, रैपर,स्टिकर आदी बरामद किया गया । कुल लगभग पांच लाख राशि की शराब बताया जा रहा है । वही चाण्डिल पुलिस ने शिवू सिंह को गिरफ्तार कर नकली शराब से जुड़े लोगों की तलास में जुटी पुलिस ।
