कबतक चलेगा पुडिया-पुडिया का खेल, आदित्यपुर पुलिस ने 30
पुडिया के खेल में किया दो युवक को किया गिरफ्तार, गिरोह का
सरदार फिर सुरक्षित…..
आदित्यपुर (Sudesh Kumar ) :- आदित्यपुर थाना पर उच्च पदाधिकारी का दबाव पड़तें ही खानापूर्ति के तौर पर नाबालिक और ब्रउन सुगर खरीदने वाले को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की जाती है ऐसा ही आज गुरूवार को आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के भी पुराने थानेदार के नक्से कदम पर चलते नजर आ रहे है । पुड़िया पकड़कर अपना पीठ थपथपा रहे है और पुड़िया-पुड़िया खेल रहे है ।
बता दे कि पुलिस ने मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा के समीप से एक नाबालिग सहित दो युवकों को 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा । इनके पास से एक मोटरसाइकिल जेएच 05 सीएन – 4079 भी बरामद किया. दोनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए एक युवक का नाम शेख मुबारक बताया जा रहा है. हलांकी इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा पर कई दावे किये । फिर भी गिरोह के मुख्य सरगना पुलिस के हाथ से बहार है ।
कोल्हान डीआईजी ने क्या कहा :-
वही मंगलवार को दुरभाष पर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कहा था कि हर हाल में अपराध पर लगेंगे अंकुश, क्राइम होंगे कंट्रोल और अवैध कारोबार होंगें बंद। थाना प्रभारी को होमवर्क देते हुए अतरिक्त पुलिस बल मुहैया कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। । कोल्हान पुलिस टीम छापामारी दल को भी अपराध पर अंकुश लगाने अपराधियों को गिरफ्तार करने और अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए आदित्यपुर भेज दिया गया है। इसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध कारोबार होते हैं और अपराधिक घटनाए बढ़ती है तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई।