विभागीय मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर जिले के छह गांवों को
बनाया जाएगा उन्नत ग्राम…..
सरायकेला: अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चम्पाई सोरेन के निर्देश पर जिले के छह गांव को उन्नत ग्राम बनाया जाना है। इनमें से सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जोरडीह गांव में ग्राम सभा कर योजना कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। जिसके तहत मंगला नायक को अध्यक्ष, कृष्णा नायक को सचिव,सुशीला नायक को कोषाध्यक्ष एवं सदस्य के लिए प्रमिला हेंब्रम,प्रशांत कुमार साहू, सुरबली नायक, डोमन नायक,शकुंतला नायक,कंचन नायक एवं देव कुमार नायक को चुना गया। ग्राम सभा में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास को लेकर गंभीर है। इसी कडी में कल्याण विभाग द्वारा उन्नत ग्राम विकास के रूप में चिन्हित किया गया है। इन गावों में योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।