सरायकेला। मुड़िया पंचायत क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा पाले गए अपने बैलों को खुला छोड़ देने के कारण क्षेत्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आम कृषकों को खेती करने में परेशानी हो रही हैं। इससे मुख्य रूप से बीरबांस और मुड़िया पंचायत के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisements
Advertisements
इसके अलावा मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को भी इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे पशु आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के भी कारण बन रहे हैं। इसे देखते हुए स्थानीय जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने वैसे सभी पशुपालकों से अपील की है कि अपने बैलों को बांध कर रखें। अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रशासन को दी जाएगी। और ऐसे मामले से पीड़ित किसानों एवं अन्य को संबंधित पशुपालक से हर्जाने की मांग भी की जाएगी।