झारखंड ओलंपियाड की परीक्षा का हुई शुरू; पहले दिन संपन्न हुआ शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा…
सरायकेला। विभिन्न विषयों को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय झारखंड ओलंपियाड परीक्षा की शुरुआत की गई। इसके तहत जिलेभर के सभी प्रखंडों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई बताई गई।
सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के छात्र छात्रा उक्त परीक्षा में आवेदन के आधार पर शामिल हुए हैं। तथा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 60% रही है।
