Spread the love

15 अगस्त तक राजनगर प्रखंड को 960 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य,स्वयंसेवकों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द लंबित आवासों को पूरा करें लाभुक : जिला समन्वयक

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पीएम आवास की समीक्षा बैठक आहूत की गई ।बैठक में पीएम आवास जिला समन्वयक सत्यवान कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने की।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं पीएम आवास मित्र (स्वंयसेवक) उपस्थित थे। बैठक में सभी पंचायतों क्षेत्रों में प्रगतिशील पीएम आवास की समीक्षा की गई।वहीं जिस पंचायत में धीमी गति से पीएम आवास बन रहा है।उसमे तेजी लाने का निर्देश दिया गया।और लंबित आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।इसी दौरान जिला समन्वयक सत्यवान कुमार ने मुखियाओं एवं आवास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा : जिस पंचायत के आवास मित्र या स्वंय सेवक अपनी बेहतर भूमिका निभाते हुए अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करवाएंगे।उन्हें पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा : आगामी 15 अगस्त तक राजनगर प्रखंड को 960 नए आवास बनाने का लक्ष्य मिला है।इसे लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूरा करवाएं।उन्होंने बताया अब तक राजनगर 2300 आवास लंबित है।लंबित आवासों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

Advertisements