Spread the love

Jamshedpur/Potka
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पोटका मंडल अध्यक्ष स्वपन कुमार मित्रा के नेतृत्व में जुड़ी एवं पावरू गांव के खेत में किसानों के समर्थन में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया

मैं आपको बता दूं कि भाजपा किसान मोर्चा  पोटका के मंडल अध्यक्ष श्री सपन कुमार मित्रा के नेतृत्व में वर्तमान झारखंड सरकार के किसान बिरोधी नीति के विरुद्ध धरना दिया गया हमारा मांग है कि किसान जो धान लैम्प्स के माध्यम से सरकार को बेचा है उसका पूरा भुगतान अबिलम्ब किया जाय कारण किसान के पास पैसा नहीं होने के कारण खेती के समय पर खेती कार्य कर नहीं पा रहें है । किसान का ऋण माफ् अबिलम्ब किया जाय । शत प्रतिशत किसान को बीज और खाद  लॉकडाउन के कारण मुफ्त में दिया जाय । ये सारे माँग पूरा नहीं होने के स्थिति में भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी तथा किसानों के समर्थन में लंबी लड़ाई करेगी । इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता विभीषण सिंह भूमिज, मंडल अध्यक्ष सुदीप दे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष यदुपति गोप, जिला मंत्री मनोज राम, दुलाल मुखर्जी, रतन सोनकर, रामप्रसाद नायक, डारे सरदार, बासु सरदार, अचिन गोप, राहुल राय, दुलाल मंडल, रामपद महतो, मानसिंह सरदार, शक्तिमान सरदार एवं अन्य उपस्थित थे ।