ताज नाइट चौप्टर 9 का ऑडिशन 30 जुलाई को टेल्को रीक्रिएशन क्लब एवं 31जुलाई को यूनाइटेड क्लब में आयोजित ……
जमशेदपुर (योगेश पाण्डे) के निशान सेवा ट्रस्ट, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी एवं श्री साई बालाजी के संयुक्त तत्वधान में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा डांस चौंपियनशिप ताज नाइट चौप्टर 9 का ऑडिशन 30 तारीख को टेल्को रीक्रिएशन क्लब एवं 31 को यूनाइटेड क्लब में लिया जाएगा, इससे पहले इसका ऑडिशन खरगपुर,हजारीबाग, रामगढ़, पुरुलिया, आसनसोल, धनबाद, एवं रांची में किया जा चुका है, कोरोना के पहले वर्ष सीजन 8 के विजेताओं को अलग-अलग कैटेगरी में नगद राशि एवं पुरस्कार दिया गया था.
इसके अलावा चेपियन को 1 लाख नगद राशि एवं 7 फीट का ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया था,
इस वर्ष भी नगद राशि के रूप में 1 लाख रूपये सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा, कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर तथा आसपास के सभी एरिया के प्रतिभाओं को निकालना ही नहीं बल्कि उनको सही मंच देना और टीवी जगत के रियलिटी शो तक पहुंचाना हैं. इस प्रतियोगिता का लक्ष्य है । इस बार फाइनल में सेलिब्रिटी जज परेश शिरोड़कर सर जमशेदपुर आएंगे जो कि 14 बार बुगी -बुगी चेपिंयन रह चुके हैं इसके अलावा एबीसीडी मूवी के कोरियोग्राफर भी है इसके अलावा डांस के भगवान माने जाने वाले प्रभुदेवा सर के अलावा रितिक रोशन,टाइगर श्रॉफ, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कईयों को अपना डांस का सिखा चुके हैं।
वही इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक के निशान ने संवाददाता सम्मेलन में दी उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक के निशान, सुखदेव महतो, गणेश सिंह, शुभांशु सिन्हा, सिराज खान, पंकज शर्मा, कल्याण, सौरव सुमन, अजय गोप, आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल किया जाना है ।