8 फीट लंबे बेंडेड करैत सांप को कुए से रेस्क्यू कर स्नेक कैचर राजा बारिक ने छोड़ा जंगल में।
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी के टांडी उलीडीह गांव के कुएं में एक 8 फीट लंबा जहरीला बैंडेड करैत सांप गिरे होने की सूचना के बाद ग्रामीणों में कौतूहल मच गई। सांप को देखने कुएं के पास पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना स्नेक कैचर राजा बारिक को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक ने काफी मशक्कत के बाद बेहद ही सुरक्षित तरीके से कुएं में से उक्त बेंडेड करैत सांप को रेस्क्यू किया।
जिसके बाद उसे समीप के सिल्पिंगदा जंगल में ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ा। स्नेक कैचर राजा बारिक ने बताया कि पाया गया बेंडेड करैत बेहद ही जहरीला प्रकार का सांप है। जिसके डंसने से सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।