Spread the love

127 किलोमीटर की लंबी सड़क खौफनाक, खेत देख वापस लौट रहे बिरेन की झाबरी के समीप सड़क दुर्घटना में मौत…..

चाण्डिल (कल्याण पात्र) रांची -टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर तेज रफ्तार और लापरवाही मौत बांट रहा है । आज गुरूवार के दिन 10 बजे तेज रफ्तार ने सिदडीह निवासी बिरेन प्रमाणिक हाईवा के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

Advertisements
Advertisements

घटना चौका थाना अर्न्तगत एन एच 33 के झाबरी के समीप हुई । वही बताय जा रहा है कि हाईवा रांची की ओर से तेज गति से आ रही थी वही दुसरे वाहन को बचाने के क्रम में सड़क पार करने के इंतिजार कर रहे बिरेन्द्र प्रमाणिक हाईवा के चपेट में आने से मौत हो गई । हाइवा के चपेट में आने से बिरेन्द्र प्रमाणिक को करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा ।

वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 33 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मृतक के खेत में ट्रैक्टर चल रहा था उसे देखकर वापस घर लौट रहा था तभी तेज गति से आ रही है हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया है। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर लोग अभी भी सड़क किनारे जमे हुए हैं।

Advertisements