Spread the love

पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 27,000/- रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ।

Advertisements
Advertisements

घाटशीला (दीपक नाग) घाटशिला निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह – जो की चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और लॉकडाउन होने के वजह से चाय का व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है- उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण विगत कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत थे। इलाज़ के दौरान उनका कुल बिल 59,500/- रुपये हो गया था। परिजनों ने स्थानीय लोगों  से उधार लेकर किसी तरह कुल 32,500/- रु ही जमा किए  थे और शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ थें। जिसके कारण परिजन उन्हें कुछ दिनों से अस्पताल से घर नहीं ले जा पा रहे थे। परिजनों ने सहयोग के लिए स्वर्णरेखा नर्सिंगहोम के मालिक रणजीत सिंह के माध्यम से पूर्व विधायक *कुणाल षाड़ंगी* से हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 27,000/- रुपये का शेष *बिल माफ़* कर दिया। परिजनों ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।

Advertisements

You missed