बंगाल सीआईडी घीरे-धीरे कांग्रेस विधायक इरफान और कच्छप पर शिकंजा कसती नजर आ रही है …
दोनों विधायक के सरकारी आवास और
निजी आवास पर सीआईडी का छापा……
रांची – बंगाल के कैश कांड के आरोपी इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने जांच के दौरान कैश के साथ गिरफ्तार किया था । तीनों विधायक को रिमाण्ड के बाद बंगाल सीआईडी घीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है ।
आज सीआईडी कांग्रेस से निलंबित जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बाद बंगाल पुलिस अब खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सरकारी अवास और घर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी रांची विधायक राजेश कच्छप खिजरी विधायक के नामकुम थाना क्षेत्र में राजा उलातू स्थित आवास पर हो रही है.
इसके पहले आज बंगाल पुलिस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास और सरकारी अवास पर भी छापेमारी की है. बंगाल पुलिस ने कैश कांड के आरोपी विधायक की गाड़ी से 49 लाख कैश के साथ कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में बंगाल सीआईडी की टीम जांच कर रही है.