मोहर्रम के अवसर पर निकाली गई जुलूस; या हुसैन के नारों से गूंजा शहर…..
सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला में मोहर्रम के अवसर पर बुधवार को ताजिया जुलूस निकाल कर हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया गया. राजबांध कमेटी तथा बाजार कमेटी के द्वारा जुलूस निकाल कर इमाम हुसैन की याद में या हुसैन या अली के नारे लगाए गये. इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए.
खिलाड़ियों ने डंडा, तलवार, भाला से कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कट्ठी हो गई. ताजिया जुलूस के अवसर पर शहर में जगह जगह प्रशासन की मुस्तैदी भी देखी गई. पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करते तथा आने जाने वाले वाहनों को पार कराते देखे गए. मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा मौजूद रहकर विधि व्यवस्था का संधारण किया.
