कांग्रेसीयों ने बिरसानगर आस्था ट्विन सिटी के गेट
पर किया धरना प्रर्दशन, सरकारी जमीन अतिक्रमण
का आरोप, जिला प्रशासन को दी चेतावनी कार्रवाही
नही तो जिला मुख्यालय के समक्ष अमरण-अंनशन……
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) बिरसानगर वासीयों ने आस्था ट्विन सिटी पर सरकारी भूमि की अतिक्रमण करने का आरोप लगया और विभिन्न मांगो को लेकर आस्था ट्विन सिंटी के गेट पर पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस ज्योतिष कुमार यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया । प्रर्दशन के दौरान कांग्रेसियों ने आस्थ ट्विन सिटी पर सरकारी भूमि पर लगे प्रोजेक्ट का भौतिक सत्यापन करते हुये अवैध पार्किंग एवं गेट को अभिलंब हटाने की मांग की है । वही कहना है कि क्षेत्र के जल निकासी का एक मात्र नाला के अस्तित्व मिटाने का आरोप प्रबंधन पर लगाया ।
इस मामले को लेकर पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस ज्योतिष कुमार यादव के नेतृत्व में बिरसानगर थाना प्रभारी को एक मांग पत्र सौंपकर उच्च स्तरीय जाँच कर न्याय संगत कार्यवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया हैं। उपरोक्त मांगों पर जिला प्रशासन त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं करती है तो 20 दिन के बाद जिला मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की बात कही हैं। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी कांग्रेसियों की मांग का समर्थन किया।
सौंपे गये ज्ञापन पर मीडिया से बातचीत की और ज्योतिष कुमार यादव ने कहा की आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन द्वारा बिरसानगर में अवैध रूप से काफी पैमाने पर सरकारी भूमि का अधिग्रहण कर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा हैं। जिससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा हैं। आस्था ट्विन सिटी के द्वारा तत्कालीन राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के मद से निर्मित सड़क का भी अतिक्रमण किया गया हैं। जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी भूमि हस्तांतरण मामला है। साथ ही नक्शा पास के विपरीत उच्च मंजिला व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसका उच्च स्तरीय जाँच एवं उपरांत कार्रवाई होनी चाहिए । धरना में प्रमुख रूप से पूर्व राष्ट्रीय सचिव भारतीय भारतीय युवा कांग्रेस ज्योतिष यादव समेत विनोद रजक अध्यक्ष टेल्को प्रखंड कांग्रेस, उपेंद्र तिवारी, जिला कांग्रेस सचिव, सतीश चंद्र रजक पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस, रोहित सिंह जिला महासचिव युवा कांग्रेस, भोला यादव जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, बबलू खटीक कांग्रेस नेता, अभय सिंह पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस, विकास मुखी, जीवन ज्योति, राम प्रवेश, विकाश कुमार, सूरज सिन्हा, भारती सिंह, कंचन कुमार, भोला ठाकुर, राजू नायक, महेश यादव, अनिल तिवारी, रितेश सिंह, सुमन मंडल, सूर्यनाथ उपाध्याय गणेश लोहार, विकास महतो, धनंजय लोग उपस्थित थे।