जितेंद्र ज्योतिष को AISM जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर पत्रकारों ने दी बधाई।
चाईबासा : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चाईबासा के जितेंद्र ज्योतिषी का नाम आने के बाद से कोल्हान क्षेत्र के पत्रकार साथी काफी उत्साहित है।वहीं गुरुवार को एआईएसएम के कोल्हान उपाध्यक्ष रविकांत गोप एवं जगन्नाथपुर के वरिष्ठ पत्रकार जिज्ञासु बेहरा और सुशील कुमार डे ने AISM जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिष को बुके देकर उनको बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।वहीं श्री ज्योतिष ने पत्रकार संगठन के तमाम पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनंदन और बधाइयां स्वीकार करते हुए कहा : – संगठन ने जिस उम्मीद के साथ मुझे दायित्व दिया है।मैं उनका तहे दिल से आभार करता हूं। और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए संगठन को और मजबूत एवं ऊंचाइयों तक ले जाने में हमेशा तत्पर रहूंगा।
