Spread the love

सरायकेला में कुत्तों का आतंक, पिछले

24 घंटे में 2 को बनाया अपना

शिकार…..

 

सरायकेला। सीजन के साथ ही सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में झुंडों में घूमते दिख रहे आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसके तहत पिछले 24 घंटों में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसमें धर्मशाला रोड के वार्ड नंबर 2 निवासी 63 वर्षीय सत्यनारायण गुप्ता और वार्ड नंबर 7 की 38 वर्षीय कल्पना मोदक को आवारा कुत्तों ने काट लिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों ही इलाजरत हैं। बताया गया कि सीजन को देखते हुए सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला में आयातित होते हैं आवारा कुत्ते:- पवित्र गाय छोड़कर घरों में कुत्ते पालने के फैशन वाले वर्तमान समय में सरायकेला क्षेत्र में काफी कम घरों में कुत्ते पालने का शौक है। परंतु आवारा कुत्तों की फौज जैसे सरायकेला के विभिन्न मोहल्लो और इलाकों में देखी जा सकती है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में विभिन्न सवारी गाड़ियों द्वारा अन्य क्षेत्रों से आवारा कुत्तों को लाकर सरायकेला नगर क्षेत्र में छोड़ने का काम किया जाता है। जिससे सरायकेला नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी ही देखी जा रही है। बिना सुरक्षा के रैबीज से लबालब ऐसे आवारा कुत्ते क्षेत्र में खतरनाक साबित हो रहे हैं।

Advertisements

You missed