15 पृष्ठ की शिकायत मुख्यमंत्री को पड़ा भारी, अधिकार का दुरूपयोग कर अनगड़ा पत्थर खनन पट्टा गले का बना हड्डी बना ……
अनगड़ा पत्थर खनन पट्टा के कारण हेमंत की कुर्सी फंसी ….
रांची। झारखंड की वर्तमान में सियासी खेल पीछले कई दिनों से चल रहा है हेमन्त की सरकार खतरे में यह चर्चा का विषय रहा है वही शाम को माननीय राजपाल रमेश बैंज के रांची पहुंचते ही मानों की झारखंड की सियासी बयानबाजी, सरकार और हेमंत के विधायकी रद्द पर बयानबाजी थम सा गया । वही हेमंत के खिलाफ शिकायत को लेकर चुनाव आयोग की कार्रवाही के लिये सभी अपना पीठ थपथपा रहे है। वही भाजपा के पूर्व नेता और विघायक सरयू राय ने इस मामले पर दावा करते हुये उन्होंने कहा की झारखण्ड की राजनिति और सरकार की हालात का श्रेय एक अनजान शख्स को जाता है ।
जो की सरयू राय ने 26 अगस्त को अपने ट्वीट् में लिखा कर पुष्टी की है । वही सरयू राय ने इस मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ सबसे पहले एक अनजान शख्स ने शिकायत की थी। उन्होंने बताय कि सबसे पहले 15 पृष्ठों के पुख्ता दस्तावेज के साथ 20 जनवरी, 2022 को यह शिकायत जय झारखंड अभियान के एक शख्स सुनील कुमार महतो ने राजभवन भेजा था। इस दस्तावेज पर ना तो राजभवन ने संज्ञान लिया, ना मीडिया ने इस मामले को प्रभावशाली बनाया । वही, दस्तावेज ने हेमंत सरकार पर शिकायतों के आधार दस्ताबेज बना । वही इस मामले को लेकर सुनिल कुमार महतो ने उक्त दस्ताबेज को अधार मानते हुये राज्यपाल को एक पत्र लिखा था
जिसमें हेमंत सोरेन के द्वारा मुख्यमंत्री के पद का दुरूपयोग करते हुए रांची जिला के अनगड़ा में अपने नाम पर पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति ली है । हेमन्त सोरे इस खनन पट्टा के लिए 2008 से प्रयासरत थे । मुख्यमंत्री बने के बाद नियमों को ताक और अधिकार का दुरूपयोग करते हुये पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति अपने नाम किया ।
वही शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा कृत यह कार्य गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मंत्रियों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक कृत्य है। राज्यपाल से आग्रह है कि इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करने की कृपा करेंगे। लिखें गये पत्र के साथ उन्होंने सारे दस्तावेज भी संलग्न किये थे। अब देना यह भी दिलचस्प होगा की एक आम आदमी की तकत ने किस कदर सियसत की नींव को हिलाने की ताकत रखती है ………
सीधे यहां पढ़ें खबरें
खबरें आप अपने न्यूज वेब पोर्टल vananchal24tvlive.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।