चतरा में थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल, थानेदार की वर्दी फाड़ी, ग्रामिणों ने लाठी-डंडे से की पिटाई, पेट्रोलिंग करने गई थी पुलिस…
(चतरा)-चतरा जिले के मयूरहंड थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग में घूम रहे पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से हुए हमले से थानेदर का सर फट गया। यह घटना मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढेबादौरी गांव की है. लाठी-डंडे से किये गए हमले में टिंटूस केरकेट्टा का सिर फट गया. वहीं कई अन्य जवान भी घायल हो गए. थाना प्रभारी रामबृक्ष राम की वर्दी भी ग्रामीणों ने फाड़ दी. इसके अलावे ग्रामीणों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने दो हमलावरों को इस घटना में गिरफ्तार किया है. वहीं 16 नामजद समेत दो दर्जन हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस गांव में अवैध शराब निर्माण व तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थे जिसके बाद यह घटना घटी है.
Related posts:
Namkum News : पतराटोली पैट्रेल पंप के सामने जेसीबी एवं इंडसइंड बैंक के द्वारा लोन मेला आयोजित ....
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में चेक नाका में व्यवसायिक वाहनों की जांच करने हेतु दंडाधिकारी ए...
SARAIKELA : वन एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वन विभाग ने वृक्षों को राखी बांधकर ग्रामीणों संग...
