ड्रग पेडलर के विरुद्ध सख्त और कठोर कदम उठाने की जरूरत, समाज के सभी लोगों को आगे आने की आह्वान आयुक्त….
आदित्यपुर (ए के मिश्रा) किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं के कंधे पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है। युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में धिरते जा रहा है। कुछ युवा वर्ग इसे अपनी शान समझते है। युवा नशा करते है। उनकी जश्न की पार्टी नशे के बगैर अधूरी लगती है।
इस नशे की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए आज आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर सभागार में ड्रग्स के विरुद्ध एसओपी की ड्राफ्टिंग के लिए एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ ।जिसमें कोल्हान के तीनों जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, ड्रग्स एसोसिएशन और स्वयंसेवी संगठनों के लोग एवं प्रबुद्ध जन बैठक में शामिल हुए।
जिसमें कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अजय लिंडा, डीसी सरायकेला अरवा राजकमल, डीसी चाईबासा अनन्य मित्तल, एसपी सरायकेला आनंद प्रकाश, एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम प्रभात कुमार के अलावा जिलेभर के पदाधिकारीयों ने बैठक में भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए कुरहान आयुक्त मनोज कुमार ने कहां की ड्रग पैडलर के विरुद्ध कठोर करवाई करने और सख्त होने की जरूरत है।
आज जो बातें सेमिनार के माध्यम से छनकर आई है उसको लेकर एक एसओपी बनाने में काफी मदद मिलेगी और मददगार साबित होगा । मैं खुद इससे आहत हूं। वही कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा ने इस पर सख्त कठोर करवाई करने की बातें करते हुए कहा कि नशे को लेकर घर में हमेशा अशांति बनी रहती है। नशे के लिए घर के गहने बेच दिए जाते हैं ।पैसे पॉकेट से निकाल लिए जाते हैं। घर में आकर नशा कर मारपीट किए जाते हैं। जिससे कई तरह की विधि व्यवस्था सहित आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाया करती है आनेवाला भारत का भविष्य युवाओं के कंधे पर है ,और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त से घिरते जा रहे हैं। इसे हम सभी को मिलकर हर हाल में बचाना होगा।
क्योंकि इस समाज में हमारे सभी के बच्चे रहते हैं। इसलिए आज इस सेमिनार के आयोजन करने की जरुरत पड़ी है। इसे लगातार आयोजन कर ,नशे के विरुद्ध सभी को मिलकर अभियान चलाने की जरूरत है।
Related posts:
